logo

आर्टिकल लेखक: चंद्रकांत वैष्णव बुद्धिमता पूर्वक की गई तैयारी एवं परीक्षा प्रबंधन रीट परीक्षा की सफलता की कुंजी



बांसवाड़ा : रीट परीक्षा में अब  लगभग 20 दिन की शेष है। इन दिनों में आत्मविश्वाश के साथ अपनाई गई रणनीति ही आपके सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी। शेष बचे समय में अभ्यर्थियों को नए नोट्स खोजने के बजाए जो भी पढ़ा है उसका रिवीजन करना चाहिए। पूरे सिलेबस को खण्डों में विभाजित करके विषयवार रिवीजन करे। विषय-वस्तु को रटने की बजाए समझ कर याद करने का प्रयास करना चाहिए।  अब रीट केवल पात्रता परीक्षा है इसलिए मन में डर नहीं रखे, बिना घबराएँ आत्मविश्वास के साथ मेहनत करे और सकारात्मकता बनाए रखे।  परीक्षा तैयारी के दौरान डर न तनाव के कारण ठीक से नींद पूरी नहीं होती जबकि नींद पूरी लेना बेहद जरूरी है। इससे मानसिक और शारीरिक थकान दूर होगी। पढ़ाई के दौरान घंटो तक लगातार पढ़ने से बेहतर है कि पढाई के बीच छोटे- छोटे अंतराल रखे। इससे अनावश्यक परीक्षा का तनाव नही होगा और पढ़ाई भी ज्यादा प्रभावी तरीके से कर सकेंगे। मनोविज्ञान में कई कठिन अवधारणा और तथ्य शामिल  होते है जिनका नियमित रिवीजन करे व मित्रो के साथ चर्चा कर आसान बना कर सकते है। अंतिम समय में सैम्पल पेपर या टेस्ट सीरिज हल करना चाहिए इससे परीक्षा में समय प्रबंधन में मदद मिलेगी। तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से या मोबाइल से दूरी बनाए रखनी चाहिए। आवश्यक होतो ब्रेक के में इस्तेमाल करे। परीक्षा के दौरान अधिकांश अभ्यार्थियों से भाषा वाले सेक्शन में गलतिया होती है अतः आपने भाषा- 1 व भाषा-2 मे जिस भाषा का चयन किया है उसे ध्यानपूर्वक हल करना चाहिए।  प्रश्नों की ध्यानपूर्वक पढ़कर बबल भरे। अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों का उत्तर पता हे, उन्हें पहले हल करना चाहिए। मनोविज्ञान के प्रश्न अंतिम समय मे हल करे। कठिन प्रश्नो या जिन प्रश्नों में अधिक समय लग रहा है उनमें समय व्यर्थ न करके बाद मे हल करने का प्रयास करे। विज्ञान - गणित के अभ्यर्थियों के  पेपर छूटने की संभावना रहती हे इसलिए उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। परीक्षा के दौरान पहले दिशा-निर्देशो को ध्यानपूर्वक पढना चाहिए ताकि जल्दबाजी के कोई गलती न हो। सोशल मीडिया पर सीटों  को लेकर जो अफवाहे चल रही है, उनसे बचे व अपना  पूरा ध्यान परीक्षा पर केंद्रित करे।
रीट परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं है इसलिए सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करे।

रीट परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ, मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

20
6752 views