logo

सीआईए डबवाली ने 27.81 ग्राम अफीम सहित एक को दबोचा

डबवाली 14 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के
निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के
कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे
विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ
डबवाली टी म ने गांव कमाल से 27.81 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी को
गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान जगतार
सिंह पुत्र बग्गड़ सिंह निवासी गांव कमाल के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए डबवा ली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने
बताया कि बताया कि ASI पालाराम अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त
पड़ताल अपराध गांव कमाल से होते हुए गांव पक्का शहीदां सडक पर जा
रहे थे कि नजदीक का लुआना माइनर के पा स पहुंचे तो माईनर की बाईं
तरफ की पटरी से सड़क की तरफ एक व्यक्ति सफेद रंग का कुर्ता-
पायजामा व काले रंग का कोट पहने हुए पैदल-पैदल आता दिखाई दिया
जो पुलिस की सरकारी गाड़ी को देखकर एकदम से माईनर की पटडी पर वापस मुडकर तेज-तेज कदमों से चलकर
भागने की कोशिश करने लगा तो ASI ने सरकारी गाड़ी को माइनर की पटरी पर रोककर साथी कर्मचारियों की
सहायता से कुछ ही कदमों की दूरी पर उक्त शख्स को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से अफीम
बरामद हुई । जो आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की
गई । पकड़े गये आरोपी जगतार सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लि या जाएगा और इस नेटवर्क
अफीम से सम्बधित से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएग

0
222 views