logo

डबवाली से सनसनीखेज मामला होटल मालिक को ब्लैकमेल कर मांग रहा था 10 हजार, यूट्यूबर गिरफ्तार

डबवाली, 3 फरवरी 2025
खबर वायरल करने की धमकी देकर 10 हजार रुपए मांगने
वाले यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी
खुद को वेब टीवी पत्रकार बताता था और सोशल मीडिया पर
अपना न्यूज पेज चलाता था।
मामला मंडी किलियांवाली का है, जहां होटल चलाने वाले
दीपक कुमार ने पुलिस में शिकायत दी थी। उसने आरोप
लगाया कि जतिन कुमार मिड्डा उर्फ नोना, निवासी एकता
नगरी (डबवाली), बीते 1 फरवरी को होटल में आया और
उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने कहा कि होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं और अगर 10 हजार
रुपए नहीं मिले तो वह खबर वायरल कर देगा।
थाना किलियांवाली प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जबरन वसूली और धमकी देने की धाराओं में
मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

0
149 views