logo

पलोजोरी प्रखंड के कडरासाल, में बड़े धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा।

देवघर झारखंड
धनंजय राणा।
डायमंड क्लब कडरासाल ,सरस्वती पूजा समिति,
आज पालोजोरी प्रखंड के कडरासाल में बड़े धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया, पूजा के डायमंड क्लब के छात्रों ने कहा हर साल की तरह इस साल भी हर्ष उल्लास के साथ बड़े धूमधाम से पूजा मना रहे हैं। और पूजा में आज प्रसाद एवं कल तेहरी का वितरण किया जाएगा छात्र ने कहा हर साल की तरह इस साल भी हम लोग पूरे धूमधाम से सरस्वती मनाते हैं।

67
10796 views