बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं कन्या भोज संपन्न
शिवगढ़ रायबरेली शिवगढ़ क्षेत्र के नैन दहिगावां गांव में स्थित माता रानी मंदिर परिसर में हरि वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा एवं कन्या भोज कराया गया आयोजन श्री रामनारायण मिश्र ने बताया की 1992 माता रानी मंदिर स्थापना की थी तभी से हरि वर्ष सरस्वती पूजा एवं कन्या भोज कराया जा रहा है इस वर्ष 32 वां सरस्वती पूजा एवं कन्या भोज कराया जा रहा है माता रानी की कृपा से हरि वर्ष होता रहेगा इस मौके पर श्री रामनारायण मिश्र,शांति मिश्रा,तेजनारायण मिश्रा,पवन कुमार शुक्ला,डॉक्टर कमल किशोर मिश्रा,संगीता रावत,सुशीला रावत,सुनील कुमार रावत,राज कुमारी मिश्रा,छोटी मिश्रा,रामशरण मिश्रा,रंजीत रावत, आदि सभी उपस्थित