logo

उद्योगपतियों के लिए मलाई और गरीबों के लिए झुनझुना :अरबिन्द साहू

उद्योगपतियों के लिए मलाई और गरीबों के लिए झुनझुना :अरबिन्द साहू
कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष अरबिन्द साहू ने मोदी सरकार की बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये बजट उद्योगपतियों के लिए मलाई की तरह है इस बजट से उद्योगपति और भी अमीर बनेंगे और गरीबों और किसानों को सरकार ने झुनझुना पकड़ाने का काम किया है मजदूर वर्ग को ₹12 लाख तक छूट देकर पूराने स्लैब को बंद करने का रास्ता साफ कर लिया है नौकरी का रास्ता खोजने के बजाय पढ़े-लिखे लड़कों को ट्रेनिंग के नाम पर धकेला जा रहा है और उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है किसानों को अपने अनाज का उचित मूल्य पाने के लिए भी आंदोलन करना पड़ रहा है और मोदी सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही है गरीबों को दिए हुए कर्ज को जबरन वसूलने का काम सरकार करती है

0
187 views