logo

गोविंद नगर शिशु वाटिका में हुआ नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार

नर्मदा पुरम बनखेड़ी के ग्राम पंचायत पलिया पिपरिया में स्थित गोविंद नगर में सरस्वती ग्रामोदय गतिविधि आधारित विद्यालय गोविंद नगर शिशु वाटिका में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नन्हे मुन्ने भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमंत जी दीक्षित विद्यालय समिति के सचिव श्री ललित जी पटेल विद्यालय समिति सदस्य श्रीमती विनीता दीवान दीदी उपस्थित रहे।
श्री हेमंत जी दीक्षित द्वारा विद्यारंभ संस्कार कब और क्यों करना चाहिए इसका महत्व सभी अभिभावक बंधुओं को बताया गया।
माताओं द्वारा कलश एवं वेदों की शोभायात्रा शिशु वाटिका प्रांगण से शिव मंदिर तक निकाली गई।
पूजन हवन कर सभी अभिभावक बंधु भगिनियों ने अपने शिशुओं
को पहला अक्षर ओम, राम,श्री ,मां ,रोली चंदन से अनामिका उंगली से लिखवाया।

कार्यक्रम में 185 अभिभावक माताओं की उपस्थिति रही।
शिशु वाटिका में 70 नवीन प्रवेश संपन्न हुए। 🙏🏻🙏🏻

0
269 views