logo

श्री सुमतिनाथ नया मंदिर पर धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण - मदुरै - तमिलनाडु

मदुरै । शहर के झांसी रानी पार्क नेताजी रॉड
स्थित श्री सुमतिनाथ नया मंदिर
का 20 वां वार्षिकोत्सव पर मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया श्री संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि आचार्यश्री प.पु.हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा एवं साध्वीजी भगवंत की पावन निश्रा में सबसे पहले लाभार्थी परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में अठारह अभिषेक व सत्तरभेदी पूजा का आयोजन किया। लाभार्थी मुथा बाबुलालजी कुंदनमलजी गुलेच्छा परिवार ने अपने निवास से सकल श्री संघ के साथ गाजते बाजते शोभायात्रा के साथ ध्वजा लेकर मंदिरजी पहुंचे और शुभ मुहूर्त में मंदिर के मुख्य शिखर पर पूरे विधि विधान से ध्वजारोहण किया । इस मौके पर श्री सुमतिनाथ नया मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी व मण्डल के सदस्य आदि उपस्थित थे।

97
3590 views