
*सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर में धूम-धाम से मनाया गया बसन्तोत्सव पर्व*
Sultanpur||विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानन्द नगर सुलतानपुर में बसन्तोत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सभी भैया बहनों ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत् यज्ञकुण्डों में हवन सामग्री की आहुतियां दी । पीले रंग के परिधान से सुसज्जित भैया बहनों के रूप में मानो साक्षात् प्रकृति देवी धरा पर अवतरित सी दिव्य अनुभूति करा रही हों।माँ सरस्वती की आराधना के पर्व पर सम्पूर्ण विद्यालय परिसर की रंगबिरंगी सज्जा दर्शनीय रही्। वाद्ययंत्रों की ताल पर सामूहिक नृत्य, एवं अभिनय के साथ वीणावादिनी की आराधना के पर्व बसन्त ऋतु का अद्वितीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुलतानपुर विभाग के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी ,जिला प्रचारक आशीष जी,प्रधानाचार्य राकेशमणि त्रिपाठी, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल़, प्रबन्धक डा0 पवन सिंह,उपाध्यक्ष डॉ वी के झा, पुर्व छात्र परिषद् अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव एवं अन्य आमंत्रित गणमान्य अतिथियों द्वारा नव प्रवेशार्थी 172 भैया बहनों पर स्वस्तिवाचन सहित पुष्प वर्षा करके आरती उतार कर प्रवेश प्रारंभ संस्कार कर प्रवेश कार्य का श्रीगणेश किया गया। मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी ने शिक्षा में नैतिकता के विकास पर बल देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सभी भैया बहनें बसन्त पंचमी के पावन उत्सव के अवसर पर स्वयं के शैक्षिक स्तर के उन्नयन का संकल्प लें। प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी जी ने सभी भैया बहनों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया।
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने पूर्व छात्र परिषद् के अथ्यक्ष सुमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रस्तावित माता सरस्वती की मूर्ति स्थापना हेतु भूमि -पूजन कार्यक्रम मेंभी हिस्सा लिया।
उक्त अवसर पर पूर्व छात्र परिषद् के उपाध्यक्ष अरुण मिश्र, कोषाध्यक्ष अनुपम सिंह, शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, अजीत जी संयोजक आचार्य अनिल पाण्डेय एवं रमाशंकर तिवारी जी आदि उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन आचार्या श्रीमती रंजना पाण्डेय एवं श्रीमती शशी द्विवेदी जी ने किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य रमेश मिश्र ने मुख्य अतिथि समेत अन्य सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन किया।