logo

रायसिंहनगर आवारा मनचलों अब नहीं खैर थाना RSNR को मिली "कालिका पेट्रोलिंग यूनिट "

रायसिंहनगर
आवारा मनचलों अब नहीं खैर
थाना RSNR को मिली "कालिका पेट्रोलिंग यूनिट "

आवारा मनचलों पर लगाम लगाने के लिए होगी पेट्रोलिंग यूनिट, उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार आज थाना से कालिका टीम को किया रवाना, यूनिट स्कूल, कॉलेजों, बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली छेड़ छाड़, छींटाकशी, चैन स्नेचिंग आदि घटनाओं व महिलाओं बालिकाओं संबंधी अपराधों पर करूंगी प्रभावी कार्रवाई, पेट्रोलिंग टीम करेगी निरंतर गस्त

0
499 views