*इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में आरवीएम हाई स्कूल से शिव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया*
नजफगढ़ से द्वारका की तरफ नंगली गांव में स्थित होली वर्ल्ड स्कूल में हो रही इंटर स्कूल प्रतियोगिता में गुरुग्राम से ड्रैगन कराटे क्लब की टीम ने एक गोल्ड वह एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया जो की आरवीएम स्कूल से शिव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया वही तनिका ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया