निजी स्कूलों ने जिला बनाए रखने की मांग को लेकर दिया धरना
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से जारी आंदोलन को स्कूल शिक्षा परिवार के सभी शिक्षण संस्थाओं ने रैली निकाल कर समर्थन दिया संघ के सभी सदस्यो ने क्रमिक अनशन में भागीदारी निभाते हुए शाहपुरा को यथावत जिला बनाए रखने की माँग की इस दौरान निजी स्कूल संचालक इलियास खान जगदीश सिंह राणावत रामस्वरूप काबरा परमेश्वर सुथार ओमप्रकाश विक्रम छिपा विजय राजोरा ओम प्रकाश अनिल शर्मा अजय सिंह राठौड़ गौरव गोखरू नवरतनमल अखिल चाष्टा धरने पर बैठे