logo

मिल्कीपुर उपचुनाव राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच-योगी आदित्यनाथ



मिल्कीपुर-अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिल्कीपुर का उपचुनाव राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच का है।मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सनातन का विरोध करती है,उनके दो महीने के ट्वीट देखिए। सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ का सिर्फ विरोध किया है। कुंभ में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके है। शनिवार को उपराष्ट्रपति और 75 देशों के राजदूत भी आए। पूरी दुनिया महाकुंभ में आ रही है लेकिन यह सब देख कर उनको पीड़ा हो रही है, उन्होंने कहा कि अयोध्या को देश और दुनिया बड़े पवित्र मन से स्मरण करती हैं।मिल्कीपुर या अयोध्या के वासी 2014 और 2017 के पहले का अयोध्या देखें और अब अयोध्या देखें सबको जमीन आसमान का फर्क दिखेगा। कहा कि जैसा जनसैलाब यहां पर दिखाई दे रहा वैसा ही अयोध्या में भी दिख रहा है।अयोध्या में विकास हो रहा है लेकिन सपा को यह विकास पच नहीं रहा है। इसलिए मिल्कीपुर के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को भारी मतों से उपचुनाव जिताना होगा। जनसभा में मुख्यमंत्री के आने से पहले मंत्री सूर्य प्रताप शाही,स्वतंत्र देव सिंह, सतीश चंद्र शर्मा,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव,बीकापुर विधायक अमित सिंह,पूर्व विधायक खब्बू तिवारी,पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा,जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव,जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी समेत कई अन्य मंत्रियों व भाजपा नेताओं ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताने की अपील किया।जनसभा में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य,महिला जिला अध्यक्ष सरोज मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह,उपाध्यक्ष सुरेंद्र गिरि बाबा, प्रधान कैलाश जायसवाल,विजय सिंह राजू,गजेंद्र सिंह गुड्डू,लल्लन दुबे,अजीत जायसवाल,श्याम किशोर कौशल,पंकज कौशल, अभिषेक कौशल,लाल चंद्र चौरसिया,पवन यादव मजनाई,जयप्रकाश यादव,रवि साहू, शिवम विक्रम सिंह,बृजेश यादव,बंटी खान,दिलशाद खान,लाल बहादुर पाठक,अमरनाथ बंसल,रोहित गिरि, इंद्रजीत बीडीसी समेत बड़ी भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक जनसभा में मौजूद रहे।

93
2149 views