पीतांबर धारण कर आई,
बसंत पंचमी की शुभ बधाई।
पीतांबर धारण कर आई,
बसंत पंचमी की शुभ बधाई।
माँ सरस्वती, वरदान दो,
ज्ञान का सच्चा दान दो।
जो शून्य को नायक बनाए,
ऐसा अनुपम ज्ञान दो॥
ज्ञान न केवल पढ़ाई होता,
न डिग्री की परछाई होता।
समझ हमें जो सिखाए सही,
ज्ञान वही, ज्ञान वही॥
समय के संग जो बदले हम,
हर संकट में संभले हम।
बुद्धि का वो तेज़ दे माँ,
जो अंधकार को हर ले माँ॥
संगठन की जो नींव रखे,
टूटे मन को फिर जोड़े।
सत्य-असत्य की पहचान दे,
बढ़ने का हर आधार दे॥
माँ वीणा की झंकार दो,
हृदय में शुभ विचार दो।
बुद्धि से जगमग हो जीवन,
ज्ञान का ऐसा उपहार दो॥
!! जय माँ सरस्वती !!