logo

जमशेदपुर: टाटा स्टेशन टीओपी स्थित दुर्गा हनुमान मंदिर में श्री परशुराम शक्ति सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडे जी की अध्यक्षता में 1 फरवरी को हुई।

जमशेदपुर: टाटा स्टेशन टीओपी स्थित दुर्गा हनुमान मंदिर में श्री परशुराम शक्ति सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडे जी की अध्यक्षता में 1 फरवरी को हुई।

बैठक में संगठन की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का पुनर्गठन प्रकिया के अन्तर्गत केन्द्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष के पद के लिए पुनःवेद प्रकाश तिवारी जी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान की। इसके बाद केन्द्रीय अध्यक्ष ने महासचिव के पद पर श्री रितेश मिश्रा जी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी। इसके बाद केन्द्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया और उनका मनोनीत किया।

दोनों पदाधिकारियों को 10 दिन के अंदर जिला कमेटी गठन करने का निर्देश
दोनों पदाधिकारीयों को 10 दिनों के भीतर जिला की पूरी कमेटी गठन करने का निर्देश दिया गया एवं जिला में संगठन को मजबूत करने और ब्राह्मण समाज के हित में कार्य करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा और बजरंगबली की पूजा आरती के साथ
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां दुर्गा एवं बजरंगबली की पूजा एवं आरती के साथ हुई।

केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडे को अंग वस्त्र पहनाकर किया गया सम्मानित
इस दौरान मौके पर मौजूद केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडे को श्री परशुराम शक्ति सेना के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

ये ये थे मौजूद

बैठक में अभिषेक पांडे, रंजीत झा, दीपक मिश्रा ,दीपक पांडे ,सौरभ पाठक, वेद प्रकाश तिवारी, रितेश मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, सन्नी शर्मा, ओमकार झा,गोलू आजाद,राजा ओझा,अखिलेश मिश्रा, मनमोहन तिवारी,आदित्य भारद्वाज ,नीतीश,बिट्टू तिवारी, रवि दुबे, मनोरंजन नंदा,मनु तिवारी , श्री राजा ओझा जी , डबलू पाण्डे जी एवं काफी संख्याओं में ब्राह्मण बंधु मौजूद थे।

0
201 views