logo

आखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत समाज सामूहिक विवाह संपन्न

धरगांव , बसंत पंचमी के शुभ अवसर आज 16 जोड़े बंधेगे परिणय सूत्र में ,अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज धरगांव द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन यशराज सिटी में रखा गया , सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष सबल सिंह पटेल , उपाध्याय बलराम सिंह पटेल, व सदस्य जनों में ठाकुर गौरव सिंह सोलंकी , राजेंद्र सिंह मंडलोई , पिंटू मंडलोई , दशरथ सिंह झाला , राकेश सिंह सोलंकी, व समस्त समाज जन , ग्राम वासी चल समारोह में शामिल हुए, चल समारोह राजपूत समाज धर्मशाला से ग्राम के प्रमुख मार्ग से होते हुए डीजे , ढोल , ताशे, ओर शानदार आदिवासी नृत्य करते कलाकारों के साथ सभी वर बग्घी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे । चल समारोह का व्यापारी एसोसियेशन एकता मंच द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष सबल सिंह पटेल ने बताया कि हमारा प्रयास है कि अच्छी सुविधा उपलब्ध कराकर खर्चीली शादियों को कम करना , समाज में व्याप्त कुरीतियों को कम करे , ओर समाज की एकता को प्रबल करे । समिति के उपाध्यक्ष बलराम सिंह मंडलोई ने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन में अक्षय तृतीय के बाद बसंत पंचमी का विशेष महत्व है , इस दिन किसी भी मुहूर्त में विवाह संपन्न होते है ।

81
6880 views