मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने अपने आवास में गोमिया विधानसभा क्षेत्र से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना :
रविवार को पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद से क्षेत्र के लोगों ने उनके मुरुबंदा स्थित आवास में मुलाकात की। उनसे मिलने आए लोगों ने अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया। मंत्री जी ने सभी की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और सभी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सम्मानित जनता से सीधा जुड़ाव और उनका हम पर अटूट विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जनता की हर समस्याओं का निराकरण और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है।