
भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा बौद्ध महाकुंभ यात्रा 4 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जाएगी|
भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा बौद्ध महाकुंभ यात्रा का आयोजन दिनांक 4 फरवरी से 7 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है| यह जानकारी अरुण जोशी प्रांत उपाध्यक्ष हरियाणा भारत तिब्बत सहयोग मंच ने दी| उन्होंने बताया कि बौद्ध महाकुंभ यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदरणीय डा. इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में 4 फ़रवरी से 7 फ़रवरी के बीच, कुम्भ नगरी प्रायगराज में संपन्न होगी l
धर्म संस्कृति संगम, भारत तिब्बत सहयोग मंच और हिमालय परिवार संस्थाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व के अनेक देशों (तिब्बत, म्यांमार, श्रीलंका, नेपाल, लाओस आदि ) के सैकड़ों की संख्या में बौद्ध लामा, भंते, विक्षु आदि भाग लेंगे l
4 दिवसीय इस कार्यक्रम में कुम्भ स्नान, शोभा यात्रा, बौद्ध-सनातन समन्वय गोष्ठिओं और सेमिनार आदि का आयोजन किया जाएगा l
बौद्ध धर्म की दो प्रमुख शाखाएं, महायान और हीनयान से सम्बन्धित बौद्ध लामा, भंते, विक्षु आदि इस कार्यकम में सम्मिलत होंगे l ज्ञातव्य है कि भारत तिब्बत सहयोग मंच कैलाश मानसरोवर मुक्ति तिब्बत की स्वतंत्रता और भारत की सुरक्षा के विषय में कार्य करता है|