logo

नारौली डांग में फिर दिखा पैंथर वन विभाग टीम अलर्ट

क्षेत्र के जंगलों की समीप पैंथर का जुड़ा तथा दो शावक आए दिन इधर-उधर आबादी क्षेत्र में घूमते नजर आते हैं. ग्रामीणों का यें भी कहना है कि पैंथर पानी की तलाश के लिए जंगलों से अक्सर सुबह शाम के वक्त बाहर आ जाते हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल फैला रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही पैंथर अपने आशियाने से बाहर निकलकर गांव की सड़कों पर खुलेआम घूमते हुए नजर आते हैं. वन विभाग की क्षेत्रीय वन अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग की टीम लगातार पैंथर की निगरानी में है. वन विभाग ने ग्रामीणों को पैंथर के मूवमेंट वाले क्षेत्र से आवाजाही नहीं करने की सलाह दी है.

74
21382 views