logo

केंद्र के आम बजट ने राजस्थान को किया निराश- सीए राहुल जैन

शाहपुरा @न्यूज़- सीए राहुल जैन ने बताया कि सिर्फ चुनाव वाले प्रदेशों के लिए आम बज़ट बनाया गया है जो कि अच्छी बात नहीं हैं पूरे देश के सभी राज्यो को ध्यान में रखकर बज़ट बनाना चाहिए महज़ आंकड़ों के मायाजाल में उलझाने का प्रयास वित्तमंत्री ने किया है देश में कई जगह किसान आंदोलन चल रहे हैं उन्हें दरकिनार किया गया है बढ़ती महंगाई पर राहत देने के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं ।
पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों में कमी लाने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है ।
इनकम टैक्स में छूट दी गई अच्छी बात है लेकिन जीएसटी से राहत के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए ।
सरकार को संवेदनशील क़दम उठाने चाहिए ताकि देश में ख़ुशहाली आए ।

0
406 views