logo

महाकुंभ में अधिक भिड होने से हुआ दर्दनाक हदसा कुछ घायल और कुछ की मौत

महाकुंभ में अधिक भिड होने से हुआ दर्दनाक हादसा ,महाकुंभ में 6 स्थानो में हुई भगदड़ देर रात 28 -29 जनवरी को कुछ भगदड़ की चापेट से और कुछ ओक्सिज़ान की कमी से संसार से हमेशा के लिए बिदा हो गए | अनेको लोग घायल हुए दुर्गघटना वाले स्थान से 7,8 टेक्टर मालवा साफ किया गया | जिसमे बैग, कपडे, जूट चप्पल आदि था | अनेको लोगो के परिजन नहीं मिल रहे हैं | लोग भटक रहे हैं ,अपने परिवार को ढूंढने के लिए |

83
19966 views