धारणिया में अमृतसरोवर बना ही नहीं और अधिकारी पहले ही करने लगे, अमृत सरोवर जोहड़ खराब बनाए जाने की शिकायत की जांच। शिकायतकर्ता मुकेश कुमार
फतेहाबाद :गांव धारणिया के युवा,सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार न्योल ने मोगा युक्त सिंचाई खाल निर्माण में पाई गई खामियों और भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज करवाई थी। और हैरानी की बात यह की अधिकारियों ने पोर्टल पर शिकायत अपलोड कर शिकायत का शीर्षक ही बदल दिया। सिंचाई खाल की शिकायत को अमृतसरोवर जोहड़ की खराबी में बदल दिया।और बड़ी हैरानी की बात की यह सब लापरवाह उपमंडल अधिकारी पंचायती राज द्वारा किया गया। कनिष्ठ अभियंता पंचायती राज के मौका निरीक्षण के दौरान उक्त सिंचाई हेतु बने मोगा खाल में खामियां भी पाई गई जो खाल हाल ही में बनाया गया था।