झारखंड प्रतिभा खोज के तहत नई दिल्ली पब्लिक स्कूल के दो बच्चों का चयन
झारखंड प्रतिभा खोज के तहत छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में नई दिल्ली पब्लिक स्कूल सरदाहा (चास) के दो विद्यार्थी वैष्णवी कुमारी और गौरी पांडे क्लास 4 और एल.के.जी का चयन हुआ। प्रतिस्पर्धा में कुल अमित कुमार , अर्णव कुमार , शिवम कुमार महतो , सोनू प्रमाणिक , मोनू प्रमाणिक , रिभु कुमारी , विंध्याचल कुमारी की प्रतिभागिता रही ।
चयनित विद्यार्थियों को मैरिट सर्टिफिकेट मेडल से नवाजा गया तहत दुसरे प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र दिया गया . स्कूल के निर्देशक श्री संजय पांडे, प्रधानाचार्य नंद किशोर वर्मा शिक्षिकाओ मे
कुमारी अंकिता सिन्हा, मोनी कुमारी और कंचन कुमारी का सहयोग रहा ।
निदेशक श्री संजय पांडे प्रचार्य नंदकिशोर वर्मा ने बच्चों को अगले चरण के लिए शुभकमनाये दी ।