logo

भाजपा योगी-मोदी और विकास के सहारे तो सपा पीडीए के सहारे चुनावी मैदान में

उपचुनाव में राजनैतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप जारी

मिल्कीपुर। अयोध्या
मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में घमासान जारी है, सभी दलों ने अपना जनसंपर्क युद्ध स्तर पर कर दिया है।शनिवार को विभिन्न दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।जनसंपर्क करने खिहारन गांव पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में जाति देखकर योजनाओं का लाभ मिलता था हमारी सरकार ने सभी को एक समान लाभ दिया है। यहां 2022 और 24 के चुनाव में हुई हार को जीत में बदलने के लिए सभी से कमल खिलाने की अपील किया।कार्यक्रम को पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव,पवन यादव,लल्लू यादव आदि ने संबोधित किया। बारुन बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर कौशल की अगुवाई में पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता ने जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताने की अपील किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर मेहदौना गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री शकील अहमद नदवी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए ने सपा को 37 व इंडिया गठबंधन को कुल 43 सीटें जिताकर स्पष्ट संदेश दिया है कि 2027 में सपा का आना तय है,कहा कि उपचुनाव में पीडीए फिर से सपा को जिताने जा रहा है,उन्होंने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन लोगों को बिना डरे मतदान करने की अपील किया।इस मौके पर शायर अली सईद खान,अनस खान,अंकित यादव,श्याम कुमार चौहान समेत कई अन्य मौजूद रहे।

49
1475 views