बसिया गंगे में कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ
बसिया गंगे में कलश यात्रा के साथ कथा का प्रारंभ
क्षेत्र के ग्राम बसिया गंगे में राय कृषि फार्म हाउस पर सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, शनिवार को कथा के प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।कथा व्यास पंडित ब्रजकिशोर जी महराज ने प्रथम दिवस की कथा में श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य श्रवण कराया।
कथा का आयोजन राय परिवार के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है यजमान अनंतसिंह राय ने सभी ग्रामवासियों से कथा में सम्मिलित होने के का आग्रह किया।