logo

भव्य साईं पालकी यात्रा व नगर भ्रमण

कृष्णा वर्मा की रिपोर्ट इंदौर मध्य प्रदेशइंदौर दामोदर नगर श्री सांई समिति एवं रहवासियों द्वारा निकाली सांई पालकी यात्रा व किया नगर भ्रमण इंदौर मध्य प्रदेश से। इंदौर शहर के दामोदर नगर साईं सेवा समिति एवं नगर के रहवासी द्वारा आज साईं पालकी यात्रा निकाली पालकी यात्रा हजारो श्रद्धलुओं शामिल हुए श्री साईं सेवा समिति के संयोजक कान्हा देपाले ने बताया है कि दामोदर नगर में लगातार 25 वर्ष से साईं बाबा पालकी यात्रा का नगर भ्रमण का कार्यक्रम किया जाता है।
इस पालकी यात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिला बच्चे युवा बालक बालिकाएं बुजुर्ग श्रद्धालु उपस्थित थे। यात्रा सांई मंदिर सब्जी मंडी चौराहे से प्रारंभ होकर रामानंद नगर, राज नगर, नंदन नगर,आदि नगर में भ्रमण करते हुए दामोदर नगर सब्जी मंडी चौराहे पर इस यात्रा का समापन किया जाता है। इस निकलने वाली यात्रा का रेहवासियो द्वारा जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत किया जाता है। व सांई यात्रा का समापन होने के बाद सांई आरती के पश्चात प्रसाद वितरण वह भंडारा वितरण किया जाता है यात्रा के संस्थापक स्वर्गीय श्री छन्नू लाल जी पटेल
आयोजन श्री साई सेवा समिति एवं कान्हा शिवकरण मित्र मंडल।

32
992 views