
वाराणसी न्यूज: अधिक किराया वसूली में वाहन होगा सीज, निरस्त होगी परमिट; अफसरों ने बैठक में दी चेतावनी
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) शिखर ओझा ने बताया कि किराया वसूली से काशी की छवि धूमिल करने की कोशिश है। किसी भी ऑटो चालक के खिलाफ अधिक किराया वसूली की शिकायत मिली तो परमिट निरस्त किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत के लिए रेट लिस्ट के अनुसार ही किराया लें और वर्दी में ही ऑटो चलाएं।
महाकुंभ के पलट प्रवाह के बीच श्रद्धालुओं से अवैध किराया वसूली को लेकर परिवहन विभाग सख्त है। गुरुवार को हरहुआ स्थित कार्यालय में परिवहन अधिकारियों ने ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन संग बैठक की।
इस बीच, आरटीओ प्रशासन शिखर ओझा और आरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा ने यूनियन पदाधिकारियों से कहा कि अधिक किराया वसूली की शिकायत मिली तो वाहन सीज के साथ ही परमिट भी निरस्त कर दिया जाएगा।
ऑटो यूनियन अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि कोई भी ऑटो चालक यदि अधिक किराया वसूली में लिप्त पाया गया तो उसे एसोसिएशन से निष्कासित कर दिया जाएगा, साथ ही अन्य कार्यवाही की जाएगी। श्रद्धालुओं के साथ ऐसा कृत्य अक्षम्य है।
सड़क सुरक्षा माह के तहत वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर ओवरस्पीड वाहनों की जांच में 53 वाहनों का ओवरस्पीड में चालान किया गया। अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन श्याम लाल आदि रहे।