logo

शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में राष्ट्रीय संत श्री भजनाराम जी महाराज-

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन के समर्थन में आज राष्ट्रीय संत भजनाराम जी महाराज ने वीडियो जारी करके अपील की-

शाहपुरा क्रांतिकारियों व वीर शहीदों की भूमि होने के साथ ही रामस्नेही संप्रदाय की अंतर्राष्ट्रीय पीठ भी है। मैं सभी धार्मिक गुरुओं, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक, गैर राजनीतिक पदाधिकारियों व उनके समस्त समर्थको को एकजुट होकर, मातृभूमि के लिए अपने निजी स्वार्थो का बलिदान करके इस आंदोलन को मजबूत करने की अपील करता हूं। साथ ही इस आंदोलन में शाहपुरावासियों को जब भी मेरी जरूरत महसूस हो मैं शाहपुरा जिलेवासियों की एक आवाज पर तन मन धन से इस मातृभूमि के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा।

राष्ट्रीय संत
भजनाराम महाराज

0
1178 views