logo

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन के समर्थन में सेवा ट्रस्ट शाहपुरा-

जिला बचाओ संघर्ष समिति को आज दिनांक 01/02/2025 को सेवा ट्रस्ट ,शाहपुरा द्वारा समर्थन पत्र दिया गया। उक्त क्रम में सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष इमरान छिपा की अगुवाई में सैकड़ों की तादाद में सदस्य मौजूद रहे । जिसमें मतीन मोहम्मद, इमरान पठान( कच्ची बस्ती जिला प्रकोष्ठ) असलम खान, नजीम रंगरेज , हारून उस्ता , सरदार जी , बबलू खान, रविन्द्र ,विक्की ,साहिल, मदन ,आमीन की उपस्थिति रही।

0
3567 views