
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ढण्ड में विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र पर जानलेवा हमले के प्रकरण को लेकर भीम आर्मी सेवा के कार्यकर्ताओं ने जिला दौसा उपखंड अधिकारी महुआ को दिया ज्ञापन।
दौसा। राजस्थान के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ढण्ड में विद्यालय के कुछ अध्यापकों द्वारा इसी विद्यालय में अध्यनरत छात्र पर प्लान बनाकर जान से मारने के लिए कृत्य किया,
छात्र सुरेन्द्र महर पुत्र श्री रामजी लाल महर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ढण्ड़ जिला दौसा में राकेश यादव, लहरी मीणा, विजय मीणा, प्रधानाचार्य सूरजमल ने,जाति सूचक शब्दों ढेड, चमार,नीच, मां बहीन को गाली द्वारा अपमानित किया,
छात्र के परिजनों ने इस घटना को लेकर क्षेत्रीय थाना अधिकारी के पास FIR. दर्ज करवाई लेकिन थानाधिकारी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि छात्र पर प्लान बनाकर जान लेवा हमला किया और उन्हें अभद्र व्यवहार करते हुए जाती शब्दो का कों का प्रयोग किया,
अध्यापक के द्वारा इस कार्य की भीम आर्मी कार्य कर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है इस निंदनीय कृत्य की निन्दा करते हुए महुआ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा और ज्ञापन में लिखित रूप से सूचित किया कि अगर 15 दिन के अंतर्गत प्रशासन ने दोषी अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो भीम आर्मी को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा, इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।
विद्यालय की इस निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले अध्यापकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए। ज्ञापन के दौरान विजय बैरवा आई टी सैल उपाध्यक्ष जिला दौसा , मोहित सांता जिला सचिव, राजेंद्र पापटा जिला महासचिव,राजेंद्र रामगढ़ विधान सभा सचिव, मोहन सिंह राज खेड़ला विधानसभा अध्यक्ष,सोहनलाल, कृष्ण बैरवा, अनिल कुमार, मोहनलाल,भूरसिंह,मगन सिंह,आदी समस्त भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता:-भगवान सहाय चंद्रवाल
आल इंडिया मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष दौसा
भगवानसहाय चंद्रवाल निवासी टोरड़ा ब्यूरो चीफ जी,टीवी न्यूज राजस्थान
भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान राजस्थान +9928350386