logo

स्व. बृजेश सिंह की अंतिम यात्रा में जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सुपुत्र संग दिया कंधा

पूर्वांचल के प्रख्यात समाजसेवी एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष स्वर्गीय बृजेश सिंह की अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव बघेजी से निकाली गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र शोकमग्न नजर आया। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और परिषद सदस्यों ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लेकर श्रद्धांजलि दी।
उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल स्व. बृजेश सिंह के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं, बल्कि उनके सुपुत्र के साथ कंधा देकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा प्रकट की।
जितेंद्र सिंह ने कहा, "स्वर्गीय बृजेश सिंह ने अपने जीवन में समाज के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है।"
इस भावुक अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

29
11079 views