ऐ, के ,रोड पर ओईल गिरने से दो पहिया वाहन धड़ाधड़ स्लिप हो गए दो व्यक्ति इजाग्रस्त हुए कुल नो वहां थोड़ी-थोड़ी अंतर से स्लिप हो गए
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा जानकारी मिली है कि वराछा रोड अश्विनी कुमार विस्तार के गौशाला से लेकर अश्विनी कुमार शमशान घाट गरनाला तक रोड पर आज सुबह किसी प्रकार से तेल ओईल गिरा हुआ था अंदाज से 1 किलोमीटर तक गिरा हुआ था नौ जितने बाइक सवार स्लीप हुऐ लगभग 1 किलोमीटर के अंदर यह घटना घटी लक्ष्मी नारायण सोसायटी के पास में एक टू व्हीलर स्लिप हो गई तो इमरजेंसी 108 एंबुलेंस के सहारे नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया ,फायर ब्रिगेड एक किलोमीटर तक पानी का बौछार लगाया फिर पब्लिक में राहत की सुवास ली