logo

गंगेरुआ विद्यालय में हुआ केरियर मेले का आयोजन

सुशील चौहान
बरघाट-समग्र शिक्षा अभियान(सेकेण्डरी एजुकेशन)लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार केरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कैरियर मेले का आयोजन किया जाना है।ज्ञात हो कि कक्षा 11वी में संकाय चयन एवं कक्षा 12वी के उपरांत उच्च शिक्षा हेतु विषय/कोर्स में उपलब्ध केरियर विकल्पों के बारे में छात्र/छात्राओं को केरियर मार्गदर्शन की आवश्यकता होती हैं।उक्त केरियर मेले का मुख्य उद्देश्य कक्षा 10वी की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र/छात्राओं की रुचि व क्षमता के अनुसार कक्षा 11वी में विषय चयन से सम्बंधित मार्गदर्शन देना तथा कक्षा 12वी के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु पारंपरिक अथवा प्रोफेशनल कोर्स के सम्बंध में मार्गदर्शन देना है।इसी तारतम्य में आज 31 जनवरी को शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गंगेरुआ में केरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन संस्था प्रमुख श्री पी सी भलावी जी की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन से संपन्न हुआ।एक दिवसीय उक्त मेले में उपस्थित श्री डॉ दिनेश गौतम शिक्षक एवं श्री अभिषेक बिसेन कम्प्यूटर संचालक गंगेरुआ का छात्र/छात्राओं द्वारा करतल ध्वनि के माध्यम से अभिनंदन किया गया।तत्यपश्चात श्री दिनेश गौतम जी ने कविता के माध्यम से कहा कि--"कदम निरंतर चलते जिनके,श्रम जिनका अविराम हैं।
विजय सुनिश्चित होती उनकी,घोषित यह परिणाम है।श्री दिनेश गौतम ने छात्र/छात्राओं को बताया कि शासन स्तर पर केरियर मार्गदर्शन हेतु क्या क्या सुविधा उपलब्ध है।विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध केरियर के अवसर व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बंधित जानकारी दी।श्री अभिषेक बिसेन द्वारा उधमशीलता का परिचय दे कर बिजनेस,स्टाटर्सअप,मार्केटिंग आदि की जानकारी से बच्चों को अवगत कराया।
उक्त कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र से श्रीमती प्रीति बेलवंशी,श्री जितेंद्र बघेल,श्री अनिल राहंगडाले।ललित कला क्षेत्र से श्रीमती उषा साहू,श्रीमती निशादेवी तामेश्वर,श्रीमती प्रभा बिसेन,श्री केशव डहेरिया। वाणिज्य क्षेत्र से श्री के आर फुलवंशी,श्री ओमप्रकाश परिहार,श्री अंकित गजभिये।कला क्षेत्र से श्री संजय कुमार टेम्भरे,श्री महेंद्र पंजरिया,श्री योगेश मेश्राम।जीवविज्ञान क्षेत्र से कु.सपना मर्सकोले, श्री राजेन्द्र पारधी,श्रीमती करिश्मा टेम्भरे। प्रोधोगिकी एवं गणित क्षेत्र से श्री दीपक कुमार बिसेन,श्री रामधन सोनवाने, श्री ड़ी के गड़पाल।सैन्य क्षेत्र से श्री आर आर दुर्गे, श्री रूद्रकुमार चौहान, श्री संजय पटले आदि ने छात्र/छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।उक्त कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

10
11371 views