अखिल भारती असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिला इकाई नालंदा के द्वारा प्रेस वार्ता किया गया
अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी काँग्रेस जिला इकाई, नालन्दा के अध्यदक्ष असगर भारती प्रेसविगप्ति जारी कर रहा है, कि मुरौरा पंचायत वार्ड न०-02 के निवासी सुरेंद्र पासवान, पिता-स्वछोटन पासवान इनके घर के पास से रोड से मेन रोड तक 12-15 फीट रोड निमर्माण करने का आदेश है। जिसमे जिलाधिकारी एवं अपर समारथा DCLR या उपसमारथा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्व अंचलाधिकारी NOC प्राप्त है एवं मेरेगा पो० - बिहार शरीफ का अबंटन राशि 8 लाख 29 हजार रूपया आबंटन है। Noc निर्गत करने कि तिथि 14/09/23 भूमि सुधार अपर समाहर्ता बिहार शरीफ 10/02/2024 को आदेश हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के आदेश दिनांक 01/07/24 अपर समाहर्ता लो० शि०नि० जिला :- नालंदा सह प्रथम अपीलीय प्राधिकार बिहार शरीफ इनका आदेश :- 06/12/24 को हुआ है। मान्य मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार का आदेश है कि हर टोला रोड एवं सात निश्चिय योजना के तहत जल हर घर कि सुविधा पहुंचे। लेकिन 2022 से लगातार प्रयास कर रहे एक दलित सुरेंद्र पासवान आज तक रोड का निर्माण नहीं हुआ न अन्य सुविधाएं मिली। इससे साबित होता है कि जिलाधिकारी का आदेश का आभेलना प्रखंड विकाश पदाधिकारी एवं अंचला- धिकारी बिशर शरीफ सदर आदेश को आभेलना कर रहे है। छोटा-बड़ा का अनुशासन, खत्म हो चुका है अफसर शाही वेलगाम हो चुका है। जनता त्राहि इमाम हो चुका है। सुशासन का पोल खुल चुका है रोज मुख्यमंत्री सुशासन की पाठ पढ़ा रहे है लेकिन उनके जिला मे एक BDO या CO एक जिलाधिकारी का बात नहीं सुन रहा है। इसका धोर निंदनीय है। कड़ी चेतावनी देते हुए असगर भारती धरना के माध्यम से जन आंदोलन करेंगे। अगर नहीं रोड निर्माण हुआ तो पूरे जिला में जनता के बीच बात को रखा जाएगा