रोड लाइट की समस्या से गुजर रहा रानीवाड़ा
रानीवाड़ा नगरपालिका की उदासीनता की वजह से रानीवाड़ा रात मेरे अंधेरे मे डूब जाता हैँ रानीवाड़ा नगर पालिका पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है रानीवाड़ा मेरे बड़गाव रोड से पुराने बस डिपो तक बड़गाव रोड से सांचोर रोड तक और मेंन बाजार के साथ साथ बाईपास मे रोड लाइट की कमी के कारण रात मेरे अधेरा हो जाता हैँ खास कर रात को ट्रैन से आने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना रहा हैँ नगरपालिका जल्दी रोड लाइट लगा कर लोगो की समस्या हल करने की कोशिश करें