ग्राम पंचायत मडियारास में भ्रष्टाचार की जांच ठंडे बस्ते में, आठ दिन बाद भी नहीं पहुंची टीम
डिंडोरी जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मडियारास में निर्माण कार्यों में हुए भारी भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिला पंचायत द्वारा गठित जांच समिति अब तक मौके पर नहीं पहुंची है। ग्रामीणों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर 22 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सीईओ ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था और सात दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे। लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी न तो जांच रिपोर्ट सौंपी गई और न ही टीम ने गांव का दौरा किया।
ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप