सहारा रिफंड पोर्टल की विफलताओं
के चलते कार्रवाई की मांग उठाई
देश के 10 करोड़ जमाकर्ताओं की लड़ाई लड़
रहे विश्व भारती जनसेवा संस्थान की बागपत
ईकाई के द्वारा सहारा समूह से भुगतान से
संबंधित मांगों का लेकर जिलाधिकारी के
माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को विश्व भारती जनसेवा संस्थान
के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नौशाद अली के नेतृत्व में
जमाकर्ताओं ने भुगतान से संबंधित और
सरकार के सहारा रिफण्ड पोर्टल की
विफलताओं और सहारा समूह पर कार्यवाही
कराने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से
राष्ट्रपति व गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
इसके साथ ही एक मांग पत्र बागपत जनपद में
सहारा समूह से पीड़ित अभिकर्ताओं को कुछ
दबंग रसूखदार लोगों के द्वारा अभिकर्ताओं व
एजेंटों के साथ आये दिन मारपीट, गाली-
गलौज व अन्य प्रकार से प्रताड़ित किये जाने
पर एक मांग पत्र जान-माल की सुरक्षा की मांग
की गई । ज्ञापन सौंपने वालों में संसार सिंह,
अंकित जैन, उदयवीर सिंह, सरफराज मास्टर,
नौशाद अली, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल हुए।