logo

महाकुम्भ की ओर उमड रहा सैलाब, जीटी रोड का सैकड़ों किमी का इलाका थमा,



बिहार ने सील की अपनी सीमा, झारखंड सीमा पर बीस किमी तक पहुंचा जाम,
महाकुंभ में दुर्घटना के बावजूद यात्रियों का उमड रहा सैलाब,
आशीष कुमार पाण्डेय, चौपारण, हजारीबाग:
इसे आस्था का चरम कहें या कुछ और लेकिन पूरा भारत मानो महा कुंभ की ओर जाने को अग्रसर है।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर जीटी रोड पर बृहस्पतिवार को भी वाहनों का सैलाब दिखा। इसमें विशेषकर छोटे कार और निजी वाहनों की संख्या अधिक है।
प्रयागराज में बीते दिन हुए बड़ी दुर्घटना के बावजूद वाहनों का काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार उमड रहा है। कोलकाता दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बीते लगभग चार दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है। लगातार हो रही जाम की स्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार ने झारखंड सीमा से लगे जीटी रोड के इलाके को बाराचट्टी थाना अंतर्गत भलुआ में सील कर दिया। भलुआ झारखंड सीमा के चोरदाहा से सटा है। लिहाजा वाहनों का जाम झारखंड सीमा के चोरदाहा से लेकर चौपारण तक पहुँच गया।
लगभग 20 किलोमीटर के इलाके तक समाचार लिखे जाने तक वाहनों का बड़ा काफिला जमा हो गया था । झारखंड से एक भी वाहनों को बिहार की सीमा में जाने नहीं दिया जा रहा है लिहाजा बृहस्पतिवार शाम से मात्र 2 घंटे के अंदर जाम चौपारण बाजार तक आ पहुंचा। जीटी रोड पर के सफर को लेकर ना तो प्रशासन द्वारा कोई जानकारी दी जा रही है और ना ही यात्रियों को सुविधा के लिए कुछ किया जा रहा है । जानकारी हो की चोरदाहा से लेकर चौपारण तक का लगभग 10 किलोमीटर इलाका दनुआ घाटी के अंतर्गत आता है जो कि गौतम बुद्ध आश्रयणी क्षेत्र है और घने जंगल से अच्छादित है । वाहनों के लंबे काफिले के कारण यात्रियों को भोजन पानी का भी काफी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इधर बिहार की सीमा सील होने के बाद हजारीबाग प्रशासन द्वारा झारखंड सीमा में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाते हुए जीटी रोड पर पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग तथा सुविधा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार तथा थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ बाइक से घाटी क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए देखे गए । हालांकि बिहार से झारखंड की ओर आने वाले लेने को खुला रखा गया है लेकिन झारखंड से बिहार जाने वाले सीमा को सील किए जाने के कारण स्थिति काफी भयावह बनी हुई है।

जानकारी की महाकुंभ को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग दो के माध्यम से बिहार उड़ीसा और झारखंड से बड़ी संख्या में हर दिन वाहनों का कतर यूपी की ओर जा रहा है। बताया गया कि प्रयागराज से मौनी अमावस्या स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं का दल लगातार यूपी की ओर अग्रसर है। हालांकि बृहस्पतिवार को हजारीबाग जिला प्रशासन ने गोरहर में थोड़ी देर के लिए जिला की सीमा को बंद किया था लेकिन उसे तत्काल हटा दिया गया। थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि जाम जब तक बिहार की सीमा को खोला नहीं गया तब तक वाहनों का निकलना मुश्किल है । उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अभी बिहार और यूपी की ओर वहां से जाना संभव नहीं है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो

42
5023 views
  
1 shares