करीरी बनाव रोसी के प्रकरण में आया नया मोड
करीरी और रोसी गांव के 27 जनवरी 2025 के प्रकरण में 30 जनवरी को आपसी सहयोग को ध्यान में रखते हुए रोसी गांव के पंच पटेलों और कई गांवों के पटेलों द्वारा आपसी सामंजस्य सौहार्द को बढ़ावा देते हुए बेटी पक्ष के पंडा परिवार द्वारा दंडनीय राशि 110000 रूपये एकत्रित कर मीणा समाज के आदरणीय पटेलों को स्वीकृति की 27जनवरी के मीणा महा सभा के द्वारा निर्णय लिया उसकी पालना करते हुए आपसी भाई चारे का पैगाम दिया