logo

आंवला/अलीगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज में खंड शिक्षा अधिकारीमझगवां ने सभी परिषदीय विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों की बैठक की

आंवला/अलीगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र अलीगंज में खंड शिक्षा अधिकारीमझगवां ने सभी परिषदीय विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों की बैठक की जिसमे सभी को अपार आईडी बनने के दिशा निर्देश दिए गए मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रबंधक ने खंड शिक्षा अधिकारी को अपार आईडी बनाने में हो रही समस्याओं के बारे में बताया क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में आधार पर मोबाइल नंबर और जन्मतिथि में त्रुटि होने वजह से अपार आई डी का कार्य शत प्रतिशत पूरा नहीं हो पा रहा है ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्र के आधार पर मोबाइल नंबर और फिंगर अपडेट नहीं न होने के कारण अपार आईडी नहीं बन पा रही है सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालकों ने कहा कि अगर विद्यालय में आधार कैंप लगा दिए जाए तो अपार आईडी बनने का काम शत प्रतिशत पूरा हो जाएगा क्योंकि आधार केंद्र,आंवला, विशारतगंज ,अलीगंज,में है जबकि ब्लॉक मझगवां में 87 ग्राम पंचायतें हैं और एक आधार केंद्र पर 10 से 15 आधार अपडेट हो पाते हैं अलीगंज में बीआरसी केंद्र पर एक आधार सेंटर खुला है पहले वह परिषदीय विद्यालयों के आधार अपडेट कर रहे हैं उसके बाद मान्यता प्राप्त विद्यालयों के करेंगे ऐसे में अपार आईडी का काम पूरा कैसे हो पाएगा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा नोडल अधिकारी राजकुमार सिंह संगीता पाल और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह, ऋषिपाल सिंह ,रामनाथ सिंह यादव, आरिफ, धर्मेश यादव, महेंद्र पाल, डोरीलाल,आदि उपस्थित रहे

1
2499 views