logo

विद्युत् उपकेंद्र उमरी कैश काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने किया आदरणीय एक्शन,SDO महोदय की लिखित आज्ञा की अवहेलना।

आज दिनांक 30/01/2025 दिन बृहस्पतिवार को कुछ ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को आदरणीय एक्शन,SDO महोदय के लिखित आदेश को देखते ही आगबबूला होकर बिल भुगतान करने हेतु आये व्यक्तियों को अभद्र भाषा का प्रयोग कर बाहर खदेड़ दिया और दोबारा यहां पर न आने की धमकी दी।
पूर्व में भी कैश काउंटर पर बैठे कर्मचारी सूत्रों के अनुसार जिनका नाम अबरार अहमद है कई बार शिकायतें की गई लेकिन अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
अब उन व्यक्तियों ने कोर्ट से शरण लेने की बात कही है।

8
291 views