logo

कुंभ कहर का दोषी कौन

प्रयाग राज कुंभ भारत के लिए गर्व की बात है हम धन्य हैं । हम भारतवासी कि हमारे देश में ही कुंभ होता है और ऐसा संयोग कही नहीं बनता है।
लेकिन इस पवित्र और पवन संगम पर भी सिर्फ राजनीति और जुमले बाजी का खेल चल रहा है सत्ता धारी अपनी गुणगान खुद गा रहे है ।और विपक्ष खोट अलग निकाल रहा है।
अब क्या करें दुर्घटना तो घट गई जिम्मेवारी कोई नहीं के रहा है जब सारा व्यवस्था सही था तो घटना कैसे घटी।
अभी कुछ दिन पहले की एक घटना है कि अल्लू अर्जुन को भीड़ जुड़ने के मामले में दोषी बना कर केश किया गया था ।
अब किसे दोषी माना जाएगा कोई तो इस घटना की जिम्मेवारी ले।

8
5305 views