सचिवालय में हुईं चोरी
ग्राम पंचायत भामुईय भदसिया के सचिवालय में बीती रात को कुछ अज्ञात लोगों ने सचिवालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया है । ग्राम प्रधान जीशान ने बताया कि घटना की सूचना थाना कादर चौक में दे दी है । जल्द ही आरोपियों को ढूंढ लिया जाएगा