logo

संत श्री आसाराम बापू से प्रेरित होकर उनके अनुयाई द्वारा मनाया मातृ पितृ दिवस, वेलेंटाइन डे को बताया गलत

*संत श्री आसाराम बापू से प्रेरित होकर उनके अनुयाई द्वारा मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस, वैलेंटाइन डे को बताया गलत। बच्चों ने अपने माता, पिता के चरण स्पर्श कर पैर धोकर पीए।*


संवाददाता भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर। पूज्य संत श्री आसाराम बापू से प्रेरित होकर उनके अनुयाईयों द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। गणेश सोनवने ने बताया कि 14 फरवरी को लोग वेलेंटाइन डे दिवस मनाते हैं, लेकिन यह गलत है। इस दिन को मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाया जाए। वहीं महक पारवानी ने कहा कि आशाराम बापू के प्रेरणा से हम लोग 14 फरवरी के पहले लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का आग्रह कर रहे हैं। महक पारवानी ने कहा कि इस भौतिकवादी युग में जहां एक और उच्च शिक्षा प्राप्त करके बालक विदेशों में बड़ी-बड़ी पोस्ट पर जॉब कर रहे हैं, किंतु भारतीय संस्कृति सनातन धर्म की नैतिक शिक्षा के अभाव में वहीं बालक माता-पिता को वृद्धा आश्रम में छोड़ जा रहे हैं, कहीं आपके और हमारे साथ ऐसा ना हो इसी के लिए मानव मात्र के हितेषी संत श्री आसाराम जी बापू के द्वारा विगत कई वर्षों से 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जा रहा है। वहीं अनिल सुखवानी ने कहा कि इस कार्य में सभी ने हिस्सा लेकर माता-पिता के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए और सदैव उनसे जुड़कर उनके सुख दुख में साथ रहने की बात पर भी जोर दिया। इस दौरान बच्चों ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनके पैर धोकर पीए।

3
695 views