चाईबासा के पंडावीर पंचायत में बालमेला का किया गया आयोजन
चाईबासा के पंडावीर पंचायत में दिनांक 29/1/25 को एस्पायर संस्था एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से बालमेला का आयोजन किया गया इस बालमेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारना, विद्यालय में बच्चों का ठहराव ,बच्चों के अंदर आत्मविश्वास को बढ़ावा देना एवं समुदाय का ध्यान विद्यालय की और आकर्षित करना ।इस कार्यक्रम में 5 विद्यालय शामिल हुए जिसमें यूएमएस पंडावीर,एम एस हिसाबुरु,के वि हाइ स्कूल, पीएस पासुबेरा,यूपी सांसांगगुटू के बच्चे शामिल थे।कार्यक्रम में रंगोली, म्यूजिकल चेयर,बैलून फोड़,मेढक रेस,बिस्कुट रेस,चित्रांकन प्रतियोगिता आदि गतिविधि किया गया।।इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अंत में मुखिया मोटाय बोईपाई ने कहा कि इस तरह हर वर्ष बालमेला का आयोजन पंचायत के और से किया जाएगा एवं एस्पायर संस्था को एवं बच्चों को शुभकामनाएं दे कर कार्यक्रम की समाप्ति किया गया।