सत्ता का दृढ संकल्प
आमतौर पर सत्ता निरंकुश होती है असंवेदनशील होती है निष्ठुर होती है। पर देखिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को कुंभ में हुई भगदड़ के बाद किस तरह से पूरे सिचुएशन को हैंडल किया मीडिया के कैमरे के सामने तो शांत रहे पर किनारे में यह व्यक्ति रोता रहा की आखिर चूक कहां हो गई। खुद से पूरे मामले को हैंडल कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सोचिए कि एक शहर में 8 से 10 करोड लोग जमा हो जाए तो फिर पूरी दुनिया की फौज लगा दीजिए आप सिचुएशन को हैंडल नहीं कर सकते बावजूद इसके महाकुंभ में जो व्यवस्था है उसके लिए युगों युगों तक महाराज जी को याद रखा जाएगा