महाकुंभ का हदसा भिकारी पाकिस्तान मे जश्न
प्रयागराज मे हुई दुर्दैवी घटना मे कई घायल तो कई की मौत हुई है, किसकी बेटी तो किसीका बाप गया और कई अपने परिजन को खो चुके है |. ये भारत का अपना मामला है फिर भी इसका खंडण हम नही करते, चूक तो हुई है श्रद्धालू से या प्रशासन से |. इसी घटना को लेके भिकारी पाकिस्तान भारत को नासियत देने लगा ना की दुःख जता रहा है और योगी आदित्यनाथ पर निशाण कर रहा है और वहा के आम आदमी भी नासियत सिखा रहे है, वहा के एक भी आदमी ने इस दुर्दैवी घटना के लिये कोई सहानुभूती नही की, और इनसे उमीद भी नही है . लिखनेका यही प्रबंध है कि जिस पाकिस्तान मे खाने के लाले पडे है वो अब भारत को सिखाने लगे है |.