मुख्यमंत्री से पुरस्कृत नंबर -1 ग्राम सभा राजमंदिर के प्रधान प्रतिनिधि अजय पटेल ने गरीब और निराश्रित को कंबल बांट कर मानवता की मिसाल पेश की
आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को *पनियरा ब्लॉक* के अंतर्गत *राज मंदिर* ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि *अजय पटेल* द्वारा अपने ग्राम वासियों को शाल और कंबल वितरण कर उन्हें सप्रेम भेंट किया जिसमें ग्राम के काफी संख्या में ग्रामीण एवं बुजुर्ग महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे *अजय पटेल* ने मानवता दिखाकर अपने ग्राम वासियों को ठंड से बचने के लिए ग्रामीणों को कंबल और शाल वितरित किया जिसमें क्षेत्रीय हल्का लेखपाल शीला चौधरी के अलावा अन्य काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे शाल व कंबल प्राप्त कर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे जिसमें ज्यादा बुजुर्ग लोग और विधवा महिला और विकलांग और निराश्रित लोगों को कंबल प्राप्त होने के उपरांत ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया संवाददाता अजय पटेल महाराजगंज