logo

चित्रगुप्त मध्य विद्यालय सहारसा में डाक विभाग ने लगाया डाकघर आपके द्वार कैंप...

आज के शिविर विनोबा आश्रम ,वार्ड नंबर 31 ,पूरब बाजार सहरसा में 10 वर्ष की बच्ची सुनाया ठाकुर खुद सुकन्या योजना की खाता खुलवाने हेतु अपनी माता जी के साथ पहुंची ।शिविर टीम A सहरसा प्रधान डाकघर के द्वारा हर बुधवार और शनिवार को लगाया जाता है जिसमें आज 10 सुकन्या योजना खाते , 4 डाक जीवनबीमा ,1 बाल आधार और 3 महिला सम्मान खोले गए साथ ही चित्रगुप्त मध्य विद्यालय के बच्चों के साथ सभी शिक्षक शिक्षिका को डाकघर से जुड़कर डाकघर की विभिन्न सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों ने अनुरोध किया कि शनिवार को विशेष स्तर पर चित्रगुप्त मध्य विद्यालय में कैंप में 100 से अधिक बाल आधार बनवा सकते है अधिक से अधिक सुकन्या योजना और डाक जीवन बीमा खुल सकता है कई 10 वर्ष के बच्चों की आधार में सुधार हो सकता है ।इस कैंप में समाज सेवी सुनील कुमार ,अभिरंजन कुमार उर्फ छोटू प्रधान डाकघर से विजय कुमार शाह , सिद्धार्थ गौतम ,नवीन कुमार टोपनो ,अविनाश कुमार ,विनय कुमार उपस्थित थे ।

27
7337 views