logo

दिनांक 29-01-2025पाली जिले के उपखंड मारवाड़ जंक्शन के ग्राम पंचायत कराडी में वार्षिक उत्सव मनाया गया। रिपोर्टर=-सज्जन लाल कराडी

दिनांक 29/01/2025 को पाली जिले के उपखंड मारवाड़ जंक्शन के ग्राम पंचायत कराडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान विधाई आशीवार्द समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य माधुराम जी देवड़ा मुख्य अतिथि स्थानीय गांव के सरपंच साहब श्रीमान भंवर लाल जी सरगरा एवं गढ़ हिंगलाज माताजी मठ के श्री भोलेनाथजी महाराज के अध्यक्षता में मनाया गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान माधुराम जी देवड़ा एवं विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथियो एवं भामाशाह का स्वागत सामना किया गया। साथ ही प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथियो भामाशाह के द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के छात्र- छात्राओं ने सरस्वती वंदना के बाद आकर्षक एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।


मुख्य अतिथियों एवं भामाशाहो का विद्यालय परिवार से परम्परागत तिलक लगा कर माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

विद्यालय परिवार के स्टाफ, बसंतकुमार जी जोशी,हनुमानप्रसाद जी जोशी, प्रमोदसिंह जी गणपतलाल जी गहलोत, लक्ष्मणजी जोशी, लक्ष्मणजी गुर्जर,गोपारामजी बोमनिया, महेंद्रपटेल, अरुणजी, दिलीपसिंह जी अजितसिंह जी, जसवंतजी,सीमाराजपुरोहित, अजली मीना, मयसमस्त स्टाफ मौजूद रहे।

स्थानीय ग्राम के भामाशाह के रूप में श्रीमान मोहन लाल जी चौधरी,पूनारामजी देवड़ा,
ढलारामजी चौधरी,भीमारामजी अगलेचा,पूनारामजी चौधरी (प्रधानाध्यापक),केवलचंदजी प्रजापत,वनाराम जी माली सुमेरसिंहजी, ईश्वरमाली, मोहनलालजी भाटी,(भू.अध्यापक)बंशीलालाजी भाटी,(भू.अध्यापक),मोहनलालजी भाटी,मिश्रीलालजी, हरीशजी सरगरा,एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

0
429 views